PTI

कश्मीर प्रेस क्लब की संचार माध्यमों से प्रतिबंध हटाने की मांग

जम्मू कश्मीर में लगी संचार पाबंदी को मंगलवार को 30 दिन पूरे हो गए. बीते 5 अगस्त के बाद जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद से ही जम्मू कश्मीर में संचार माध्यमों के साथ ही कई तरह की पाबंदियां लगी हुई हैं. कश्मीर में मीडिया और पत्रकारों पर लगी पाबंदियों की निंदा करते हुए क्लब की कार्यकारी समिति ने अपनी बैठक में कहा कि ‘अप्रत्याशित संचार पाबंदी’ के चलते मोबाइल, इंटरनेट एवं लैंडलाइन के प्रभावित रहने से पत्रकारों का कामकाज ठप्प पड़ गया है और वे जमीनी स्थिति के बारे में रिपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं.
समिति ने एक बयान में कहा कि पांच अगस्त को संचार पाबंदी लगने के बाद से क्लब ने कई बार प्रशासन के सामने यह मुद्दा उठाया और पत्रकारों एवं मीडिया संगठनों के लिए मोबाइल, इंटरनेट और लैंडलाइन बहाल करने की अपील की लेकिन सारे प्रयास व्यर्थ गये. जिन तीन कश्मीरी पत्रकारों को आवास छोड़ने के लिए कहा गया है कि वे अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एपी के एजाज हुसैन, रॉयटर्स के फयाज बुखारी और एनडीटीवी के नजीर मसूदी हैं.

More videos

See All