प्रियंका बोलीं- बिजली की दर बढ़ाकर जनता की जेब काट रही है यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर योगी सरकार की निंदा हो रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार आम जनता की जेब काटने में लगी है. पहले महंगे पेट्रोल-डीजल का बोझ और अब महंगी बिजली की मार. खजाने को खाली करके बीजेपी सरकार अब जनता पर महंगाई का चाबुक चला कर रही है.
बता दें कि योगी सरकार ने मंगलवार को बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी. उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली की दरों में 8 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई. वहीं औद्योगिक इलाकों में बिजली की दरों में 5 से 10 फीसदी इजाफा किया गया.
'ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो प्रधानमंत्री से बिना डरे बात कर सकें'
प्रियंका गांधी ने इससे पहले तेल की कीमतों को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा था. प्रियंका गांधी ने कहा था कि बीजेपी सरकार अपनी नीतियों से आर्थिक तबाही लाती है. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी कारोबार को खत्म करती है और जनता पर महंगाई का चाबुक चलाती है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आम जनता दिन-रात राह देख रही है कि इस भयानक मंदी से राहत कब मिलेगी? 

More videos

See All