ऋण ब्याज, जुर्माना माफी ऐतिहासिक फैसले : सांसद

सांसद डा.अरविन्द शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किसानों के हितों में लिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंंने कहा कि फसली ऋणों के ब्याज व जुर्माने की 4750 करोड़ रुपए की राशि माफ करने की घोषणा किसान हितैषी सोच का परिचायक है। सांसद ने कहा कि प्रदेश के लगभग 10 लाख किसानों को इस घोषणा से लाभ होगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने मूल ऋण की अदायगी करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 30 नंवबर करते हुए किसानों को लाभ पहुंचाया है। झज्जर हलके के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने आए सांसद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा प्राथमिक सहकारी कृषि समितियों, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास बैंक के ऋणी किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खाते इन बैंकों द्वारा एनपीए घोषित कर दिए गए थे और किसान अपने ऋणों को नया नहीं करवा पा रहे थे।
जो लोग हमें पहले कहते थे अनाड़ी, वही अब कहते हैं राजनीति के खिलाड़ीः मनोहर लाल

More videos

See All