CM कमलनाथ के आदेश पर आबकारी विभाग के अधिकारी को हटाया गया, दिए जांच के आदेश

मध्य प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग के अधिकारी को पद से हटा दिया गया है। दरअसल, धार जिले में आबकारी विभाग के अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद सीएम कमलनाथ ने सख्ती दिखाते हुए पद से हटा दिया है। सीएम ने इस घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।

सेना के लिए रूस से ये तोहफे ला सकते हैं पीएम मोदी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल होने के बाद राज्य शासन के द्वारा धार में पदस्थ सहायक आयुक्त आबकारी विभाग संजीव दुबे को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। फिलहाल दुबे की नई पदस्थापना को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। ऑडियो में कथित रूप से आंनद राय और उक्त आबकारी अधिकारी दुबे का होना बताया जा रहा है। इस ऑडियो में मध्य प्रदेश के मंत्री, विधायको द्वारा शराब ठेकेदारों से लाखों रुपए लिए जाने की बातचीत होने की बात सामने आई हैं। मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने ट्विटर एकाउंट पर इस कार्रवाई की जानकारी दी है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आबकारी अधिकारी दुबे को हटाए जाने और मामले की जांच के आदेश दिए जाने की पुष्टि की है।

More videos

See All