अब चौटाला ने खापों पर छोड़ा महागठबंधन का फैसला, दुष्यंत ने अभी भी नहीं लिया फैसला

हरियाणा में इनेलो, जजपा और हुड्डा को एक साथ चुनाव लड़वाने की मुहिम खापों ने तेज कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को खाप प्रतिनिधियों ने पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात की। किसान नेता रमेश दलाल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने विधानसभा चुनाव के लिए विपक्ष को संगठित करने के प्रयास में चौटाला परिवार की दोनों राजनीतिक पार्टियों को एक करने की बात रखी। जिसे पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने सुनते हुए किसानों के लिए यात्रा और प्रयासों की सराहना की वहीं पार्टियों के एक होने के खापों के फैसले का स्वागत करने का वादा किया।
भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हर विभाग का कर्मचारी परेशान – दुष्यंत चौटाला
तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर किसान एवं खाप नेता रमेश दलाल के साथ प्रतिनिधि मंडल पहुंचा और पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला से करीब 45 मिनट बातचीत की। पूर्व सीएम ने ऐतिहासिक कदम बताते हुए सराहा वहीं महा गठबंधन को लेकर कहा कि इसका फैसला वे महापंचायत पर छोड़ते हैं व पंचायत द्वारा लिया गया हर फैसला उन्हें मान्य होगा। 

More videos

See All