क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए रोक देंगे पाकिस्तान का पानी – सीएम मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा हिसार जिले के नलवा हलके में पहुंची। नलवा हलके के चौधरीवास गांव में कार्यक्रम के संयोजक वीर चक्र कैप्टेन भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को टैंक प्रतिरूप देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नलवा हलके के चौधरीवास में अपने संबोधन में कहा कि इस हलके की प्रमुख समस्या पानी है। जिससे वह बखूबी अवगत हैं। उन्होंने कहा कि एसवाईएल का मुद्दा कोर्ट में है और जल्द ही इस मामले में फैसला भी आने वाला है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिकतर बड़े बांध चलवा दिए गए हैं और पानी की समस्या को निपटारा करने में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से लगी हुई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आगामी 5 साल में उनकी सरकार इसको लेकर प्रमुखता से काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान का पानी रोक कर हरियाणा के लोगों की प्यास बुझायेंगे।
नैना चौटाला, राजदीप फोगाट, अनूप धानक और पिरथी नंबरदार ने अपने पद से दिया इस्तीफा !

More videos

See All