jagran

पुरी में नवीन सरकार के पुनर्वास पैकेज का स्वागत, तो कुछ लोगों ने दागे सवाल

 पुरी मेघनाद दीवार से 75 मीर की परिधि के बीच रहने वाले सभी निर्माण को तोड़ा जाएगा। इसके अन्तर्गत आने वाली दुकान, असुरक्षित मठ, मंदिर को हटाने की प्रक्रिया जारी है। इसी परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को उच्छेद हो रहे परिवार एवं दुकानों के पुनर्वास के लिए पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के इस कुछ लोगों ने स्वागत किया है तो कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के घोषणा की कार्यकारिता पर सवाल खड़ा किया है। इसी संदर्भ में कुछ लोगों से की गई बात लोगों ने इस प्रकार से अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
भारतीय जनता पार्टी के पुरी जिला अध्यक्ष प्रभंजन महापात्र ने दैनिक जागरण से बात करते हुए बताया कि हम विकास कार्य का विरोध नहीं कर रहे हैं मगर मनमाने ढंग से राज्य सरकार मठ मंदिरों को तोड़ रही है, जिसके प्रतिवाद में जिला भाजपा इकाई की तरफ से पुरी जिलाधीश को ज्ञापन भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो तरीका अपनाया है, वह गलत है। मठों में रहने वाले लोगों की दुकानों को तोड़ने से पहले उनका पुनर्वास किया जाना चाहिए था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ये सभी मठ काफी पुराने जमाने के थे, जो किसी प्रकार के प्रयोग में नहीं आ रहे थे, उल्टे इन जगहों पर असामाजिक तत्व का जमावड़ा हो रहा था। ऐसे में सरकार यदि सभी से विचार विमर्श करने के बाद यह कदम उठाती तो बेहतर होता। 

More videos

See All