jagran

नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में तृणमूल सांसद सौगत रॉय से सीबीआइ की पूछताछ

 नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआइ द्वारा समन भेने जाने के उपरांत आज पूछताछ को एजेंसी के क्षेत्रीय मुख्यालय पहुंचे तृणमूल सांसद। उक्त मामले में तृणमूल के कई अन्य नेताओं से भी सीबीआइ पूछताछ कर चुकी है। दरअसल, साल 2016 में पार्टी के कई नेताओं रुपये लेते नजर आए थे। 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने नारद स्टिंग आपरेशन कांड में बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और आइपीएस अफसर एसएमएच मिर्जा की आवाज के नमूनों (वॉयस सैंपल) की जांच की। सीबीआइ सूत्रों ने यह जानकारी दी। 
मुखर्जी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दस नेताओं और मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें सीबीआइ ने नारद स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में कथित तौर पर नकदी लेते हुए देखे जाने पर आवाज के नमूनों की जांच के लिए तलब किया है। नारद न्यूज पोर्टल के सैमुअल मैथ्यू ने 2014 में स्टिंग ऑपरेशन किया था और उस समय ब‌र्द्धमान जिले के पुलिस अधीक्षक रहे वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा के आवाज के नमूनों की भी जांच की गई।

More videos

See All