TV9 Bharatvarsh

रिपोर्ट: जहां नजरबंद रखे गए हैं कश्‍मीरी नेता, उस होटल में चूहों का आतंक

श्रीनगर में डल झील के किनारे बने Centaur Lake View होटल में पिछले एक महीने से कश्‍मीर के तीन दर्जन नेताओं को नजरबंद रखा गया है. ख़बर है कि शनिवार रात इनमें से दो नेताओं को चूहों ने काट लिया. द टेलीग्राफ ने परिवार और आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी.
अखबार के मुताबिक, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस नेता मुख्‍तार बंद और पीडीपी नेता निजामुद्दीन भट्ट को चूहों ने काटा. एक अधिकारी ने कहा, ”बंद को रेबीज वैक्‍सीन दी जा रही है. निजामुद्दीन साहब का हाल देखना पड़ेगा.” मुख्‍तार पूर्व मंत्री और पुलवामा से तीन बार विधायक रहे खलील बंद के बेटे हैं. बाप-बेटा दोनों जुलाई में पीडीपी छोड़ नेशनल कॉन्‍फ्रेंस में आ गए थे.
चूहों के आतंक ने यहां रखे गए नेताओं में डर पैदा कर दिया है. यहां IAS छोड़ राजनीति में आए शाह फैसल को रखा गया है. इसके अलावा उमर अब्‍दुल्‍ला कैबिनेट में वरिष्‍ठ मंत्री रहे अली मोहम्‍मद असगर भी यहीं पर हिरासत में हैं. पीडीपी-बीजेपी सरकार में मंत्री नईम अख्‍तर और ज़हूर मीर भी यहीं पर हैं. बीजेपी के पूर्व सहयोगी सज्‍जाद लोन भी इसी होटल में रखे गए हैं.
इन नेताओं को टेलीविजन और साथ खाने की अनुमति हैं, हालांकि उन्‍हें अखबार नहीं मिलते.
ये भी पढ़ें
विरोध करना कब से लोकतंत्र और देश विरोधी हो गया?

कश्मीर में स्कूल खुले, लेकिन बच्चे नहीं हैं, हालात सामान्य कैसे?
 

More videos

See All