सियासी जमीन बचाने की कोशिश, कांग्रेस के दो पूर्व CM गणपति के माध्यम से साध रहे राजनीतिक हित

विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) से पहले महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) के नेता हर दिन बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) में शामिल हो रहे हैं, जिससे कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही परेशान है. पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र (Maharashtra) से आने वाले कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज नेता चुनाव हार गए थे.

अब उन्हें डर सता रहा है कि अगर वह अपने लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय नहीं हुए, तो आने वाले समय में इस चुनाव में भी लोकसभा जैसा ही नतीजा आएगा. इसी डर के कारण वे अब उन्हें मुंबई छोड़कर अपने गृह जनपद, गृह विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में जाना पड़ रहा है.

More videos

See All