कांग्रेस-एनसीपी सरकार में मंत्री रह चुके अब्दुल सत्तार शिवसेना में शामिल

महाराष्ट्र (MAHARASHTRA) की राजनीति में कांग्रेस (CONGRESS) और एनसीपी (NCP) के नेताओं का बीजेपी-शिवसेना (BJP- SHIV SENA) में शामिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार (ABDUL SATTAR)सोमवार को शिवसेना में शामिल हो गए हैं. औरंगाबाद जिले की सिलोद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके सत्तार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास मातोश्री पर उनकी मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
गौरतलब है कि अब्दुल सत्तार ने इसी साल हुए आम चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक के रूप में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख रावसाहेब दानवे की मदद की थी, जो जालना लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे. सिलोद विधानसभा क्षेत्र जालना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

More videos

See All