चुनाव से पहले महाराष्ट्र दौरे पर शिवसेना नेताओं से नहीं मिले अमित शाह, क्या हैं इसके सियासी मायने?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) की तैयारियां अंतिम दौर में है. राजनीतिक गहमागहमी के बीच मुंबई (Mumbai) पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किया और लाल बाग के राजा का आशीर्वाद लिया. अपने इस दौरे में अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा भी लिया.
इसी क्रम में बीजेपी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. लेकिन यात्रा के दौरान अमित शाह की शिवसेना के किसी नेता से मुलाकात नहीं हुई. चुनावी मौसम में इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
 

More videos

See All