कोई समस्या है तो व्यापारी दें सूचना, हम तुरंत देंगे सुरक्षा : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने व्यापारियों को उनकी सुरक्षा के प्रति भरोसा दिलाते हुए  कहा कि आप चिंता मत कीजिए, आप पूरी तरह सुरक्षित हैं. व्यापारियों को भयमुक्त  कारोबार करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं किसी को भी कोई समस्या आये तो वह तुरंत मुझे सूचना दें, हम कार्रवाई करेंगे और सुरक्षा देंगे.  सोमवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के  सभागार में खाद्यान्न व्यवसायी संघ की ओर से आयोजित पूर्व सांसद स्व राम  लखन गुप्त के 94वें जयंती समारोह में नीतीश कुमार ने कहा कि अपराध करने वाला  कोई भी हो, बच नहीं सकता है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने से  सरकार पीछे नहीं हटेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि  आजकल अपराध की जो घटनाएं हो रही हैं, उनमें 60% जमीन और आपसी संपत्ति  विवाद से जुड़ी होती हैं. 
बिहार में एनआरसी की कोई जरूरत नहीं: जदयू
कुछ लोग गड़बड़ करने वाले हैं, उन पर सरकार की पूरी  नजर है.  सीएम ने कहा कि कृषि उपज बाजार अधिनियम से किसानों और  कारोबारियों को काफी कठिनाइयां हो रही थीं, जिसे सरकार ने निरस्त कर दिया  है. लेकिन, केंद्र सरकार इसी तरह का एक्ट लाने पर विचार कर रही है. हमने  केंद्र सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में यह एक्ट नहीं बनेगा. 

More videos

See All