नक्सली हमले में हुई थी भाजपा विधायक की मौत, उसी सीट से पत्नी ने भरा नामांकन

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने ओजस्वी मंडावी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। ओजस्वी दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की पत्नी हैं। नौ अप्रैल को हुए नक्सली हमले में भीमा मांडवी का निधन हो गया था। नामांकन पत्र जमा करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची ओजस्वी के साथ तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
भीमा मंडावी की नक्सली हमले में हत्या के बाद दंतेवाड़ा सीट खाली हुई थी। चुनाव को लेकर ओजस्वी ने कहा, 'मैं तैयारी करुंगी और चुनाव जीतने की पूरी कोशिश करुंगी। मैं अपने प्रचार अभियान की शुरुआत श्यामगिरी क्षेत्र से करुंगी जहां नक्सलियों ने मेरे पति की हत्या की थी। मैं यहां के लोगों के कल्याण के लिए काम करने के उनके सपने को पूरा करना चाहती हूं।'

More videos

See All