jagran

आधुनिकता का बेजोड़ नमूना 'गरवी गुजरात भवन' बनकर तैयार, जानें क्‍या हैं इसकी खूबियां

'गरवी गुजरात भवन'  परंपरा, संस्कृति और आधुनिकता का एक बेजोड़ नमूना है। ये सुविधाओं से सुसज्जित होने के साथ गुजरात की लोक कला, संस्कृति व पर्यटन के दर्शन भी कराता है। प्रधानमंत्री मोदी ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह मे कहा कि गुजराती गुजरात के अंदर इटालियन, मेक्सिकन खाना ढूंढते है। लेकिन गुजरात के बाहर गुजराती खाने की तलाश करते है। मोदी ने यूपीए के शासन काल में नर्मदा बांध की ऊंचाई को लेकर आयी बाधाओं को भी याद किया और कहा कि 2024 तक देश के हर घर तक नल से पानी पहुंचायेंगे। 
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि देश में भावना का माहौल जगाने के साथ मोदी ने देश के लोगों में आत्मविश्वास भर दिया है। गरवी गुजरात भवन गुजरात की कला व संस्कृति का एक भव्य नमूना है। जहां राणी की वाव, पाटण का पटोल कारीगरी, मोढेरा सूर्य मंदिर, कला तथा जैन मंदिरों के स्थापत्य कला के दर्शन होंगे। रुपाणी ने कहा कि मोदी ने गुजरात के विकास के दरवाजे खोल दिये। यूपीए के शासन में गुजरात के विकास में अड़चने डाली गई।

More videos

See All