महिलाओं के लिए आज से तीन योजनाओं की शुरुआत, कविता जैन करेंगी लॉन्च

हरियाणा में महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक तौर पर सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ सोमवार को तीन योजनाओं की शुरुआत होने जा रही है। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन सोनीपत में सखी मंच, पोषण माह अभियान और महिला ई-हाट योजनाएं लॉन्च करेंगी। 
दुष्यंत की अजय से आज मुलाकात संभव नहीं, खाप प्रतिनिधि जा सकते हैं मिलने
सखी मंच पर महिलाओं की हर तरह की समस्या पर चर्चा होगी और उसका समाधान पेश किया जाएगा। महिला ई-हाट योजना के तहत महिला उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद की जानकारी देने तथा बिक्री में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ मार्च को राजस्थान से शुरू किए गए पोषण अभियान के तहत सितंबर में पोषण माह की शुरुआत होगी। इस अभियान के तहत नवजात की प्रथम एक हजार दिन तक देखभाल होगी।

More videos

See All