news18

Jharkhand Assembly Election 2019: गरीब बेटियों को सोना, बेरोजगारों को हर माह 2000; पढ़ें राजद का संकल्‍प

प्रदेश राजद ने तेजस्वी यादव से राय मशविरा कर संकल्प पत्र जारी किया है। आसन्न विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर जारी इस संकल्प पत्र में बेरोजगारों को प्रति महीने 2000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता तथा गरीब बेटियों की शादी के लिए 15 ग्राम सोना देने की बात कही गई है। इसी तरह, किसानों को जहां आधी कीमत में खाद-बीज मुहैया कराने का दावा किया गया है, वहीं पारा शिक्षकों को नियमित करने का दावा किया गया है।
तेजस्वी से मंत्रणा कर प्रदेश राजद ने जारी किया संकल्प पत्र 
संकल्प पत्र में इसी तरह एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को सरकारी ठेके में 40 फीसद आरक्षण, लघु खनिज का लीज स्थानीय लोगों को देने, निजी क्षेत्रों में आरक्षण को प्रभावी बनाने की बात भी कही गई है। किसान सम्मान योजना के तहत प्रति एकड़ 10 हजार रुपये, विशेष अनुदान पर ट्रैक्टर तथा हर प्रखंड के एक ट्रैक्टर निश्शुल्क उपलब्ध कराने का दावा किया गया है।
महिला स्वयं सहायता समूहों को सालाना पांच लाख रुपये
प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह द्वारा जारी इस संकल्प पत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों को सालाना पांच लाख रुपये, वृद्धा पेंशन मद में प्रति माह 1500 रुपये, प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सीधी नौकरी, हर जिले में फूड प्रॉसेसिंग प्लांट लगाने, प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण लड़के व लड़कियों को 15 हजार रुपये तथा शेष लड़कियों को पांच हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दिए जाने का दावा किया गया है।

More videos

See All