dainik jagran

माननीयों के यात्रा भत्‍ते बढ़ाने पर हो रही खिंचाई के बाद मुख्‍यमंत्री ने दिया बड़ा बयान

 हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में माननीयों के यात्रा भत्तों में बढ़ोतरी का विधेयक सर्वसम्मति से पारित होने के बाद हो रहे विरोध पर सीएम जयराम ने बयान दिया है। मुख्‍यमंत्री ने कांगड़ा दौरे के दौरान कहा जनप्रतिनिधियों के प्रति सम्‍मान की भावना के चलते यात्रा भत्‍ता बढ़ाकर चार लाख रुपये किया गया है। सीएम ने कहा अधिकतर विधायक तो ढाई लाख रुपये भत्‍ता भी पूरा नहीं खर्च कर पाते। 90 फीसद विधायक ऐसे हैं, जो पुराना तय यात्रा भत्‍ता भी खर्च नहीं कर पाते थे। यात्रा भत्‍ता जारी हाेने से पहले ऑडिट होता है, उसके बाद कहीं जाकर पैसा जारी होता है। यदि ऑडिट में बिल खरे नहीं उतरते हैं तो पैसा जारी नहीं किया जाता। सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं हो सकत, जनता निश्‍िचंत रहे।
मेधा पाटकर: मोदी नर्मदा को पानी से ज़्यादा पर्यटन समझते हैं
सरकार के इस कदम का लोग सोशल मीडिया पर तो भड़ास निकाल ही रहे थे। जवाली विधानसभा क्षेत्र के तहत लोगों ने विधायक के पोस्‍टर लगा दिए। जवाली में इसका विरोध जताने के लिए कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा विधायक अर्जुन ठाकुर के आभार जताने वाले पोस्टर जगह-जगह चस्पा कर दिए हैं। पोस्टर पर विधायक अुर्जन ठाकुर की फोटो के नीचे मेरा वेतन-भत्ता 2.50 लाख से बढ़ाने के लिए जवाली की जनता तथा मुख्यमंत्री का दिल से आभार (आपका अपना गरीब विधायक) लिखा गया है। ये पोस्टर जवाली में तो जगह-जगह चस्पा किए ही गए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।

More videos

See All