नीतीश कुमार राज्य के करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के  करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र हैं. उन्होंने बिहार को नयी दिशा दी है और बिना भेदभाव के समाज के हर तबके के लिए सोचा और किया है. यही कारण है कि जदयू परिवार का लगातार विस्तार हो रहा है. 

विदेशों से भारतीयों को निकाल दिया जाए तब अमित शाह क्या करेंगे?
आरसीपी सिंह रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान बिहार स्वास्थ्य सेवा के पूर्व अधिकारी डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह अपने समर्थ्कों के साथ जदयू में शामिल हुए. सिंह ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलायी. डॉ अखिलेश कुमार सिंह स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष और श्रीसाई हॉस्पिटल कंकड़बाग पटना के प्रबंध निदेशक हैं. 

More videos

See All