dainik jagran

भत्ते बढ़ाने पर ट्रोल हुए विधायक, अज्ञात लोगों ने पोस्‍टर छापकर जताया आभार; लिखा- आपका गरीब विधायक

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में माननीयों के यात्रा भत्तों में बढ़ोतरी का विधेयक सर्वसम्मति से पारित होने पर सोशल मीडिया पर तो लोग भड़ास निकाल ही रहे थे। अब जवाली विधानसभा क्षेत्र के तहत लोगों ने विधायक के पोस्‍टर लगा दिए हैं। जवाली में इसका विरोध जताने के लिए कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा विधायक अर्जुन ठाकुर के आभार जताने वाले पोस्टर जगह-जगह चस्पा कर दिए हैं। पोस्टर पर विधायक अुर्जन ठाकुर की फोटो के नीचे मेरा वेतन-भत्ता 2.50 लाख से बढ़ाने के लिए जवाली की जनता तथा मुख्यमंत्री का दिल से आभार (आपका अपना गरीब विधायक) लिखा गया है। 
ये पोस्टर जवाली में तो जगह-जगह चस्पा किए ही गए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं। नेताओं की ओर से सर्वसम्‍मति से की गई भत्तों में बढ़ोतरी का विरोध करने का यह अनोखा तरीका अपनाया गया है। हालांकि चस्पा किए इन पोस्टरों को दोपहर बाद हटा दिया गया है। उधर इस बारे में जब विधायक अर्जुन ठाकुर को फोन करके पूछना चाहा तो उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं किया। लेकिन बताया जा रहा है कि विधायक ने मामला मुख्यमंत्री के ध्यान में लाकर आगामी कार्रवाई के लिए विचार कर रहे हैं।

More videos

See All