राजनीति से ऊपर उठकर मंदी की बात स्वीकारें वित्त मंत्री: प्रियंका गांधी

कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने मंदी की बात नहीं स्वीकारने को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर रविवार को निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में राजनीति से ऊपर उठने और भारत की जनता से सच बोलने की जरूरत है. प्रियंका गांधी की यह टिप्पणी वित्त मंत्री द्वारा यह कहे जाने के बाद कि, ‘केंद्र सरकार जरूरत के मुताबिक क्षेत्रवार समस्याओं को सुलझाने के लिए कदम उठा रही है, के बाद आई है. दरअसल सीतारमण से पत्रकारों ने पूछा था कि क्या अर्थव्यवस्था में मंदी आ रही है. निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के किसी क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं लेकर जो भी लोग या लोगों के समूह हमारे पास आते हैं तो हम उन्हें सुनते हैं और उसके हिसाब से कदम उठाते हैं’.
भारतीय अर्थव्यवस्था पाँच से नहीं, शून्य की दर से बढ़ रही
सरकार क्या स्वीकार करती है, मंदी है या नहीं?
वित्त मंत्री पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया, “सरकार क्या स्वीकार करती है, मंदी है या नहीं? वित्त मंत्री को हमारी अर्थव्यवस्था के बारे में राजनीति से ऊपर उठने और भारत के लोगों से सच बोलने की जरूरत है.’’ कांग्रेस महासचिव ने पूछा है कि, ‘वे इस बात को स्वीकार करने के लिए भी तैयार नहीं है तो कैसे वे इस बड़ी समस्या को हल करेंगी जो खुद उन्होंने पैदा की है.’’
 

More videos

See All