news18

प्रयागराज एक्सप्रेस बनेगी 24 कोच वाली देश की पहली ट्रेन, आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस

इलाहाबाद जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस अब एक और कीर्तिमान अपने नाम करने जा रही है. सोमवार से प्रयागराज एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन हो जाएगी, जिसमें एलएचबी के 24 कोच होंगे. अभी इसमें 23 कोच हैं. इसके साथ ही रेलवे आज से प्रयागराज एक्सप्रेस का टूंडला स्टेशन पर ठहराव भी बंद कर रही है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस

बता दें कि प्रयागराज एक्सप्रेस इलाहाबाद मंडल की सबसे बेहतरीन ट्रेन मानी जाती है. समय पर चलने के साथ यात्रियों को इस ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं. अभी तक ट्रेन में 23 एलएचबी कोच लगते रहे हैं. अब 24 कोच लगाए जाएंगे. उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस में अभी तक 23 कोच लगते थे, लेकिन अब 24 कोच लगेंगे. 24 कोच वाली यह भारतीय रेल की पहली ट्रेन होगी.

क्या बोले CPRO
सीपीआरओ के मुताबिक, इसमें सामान्य श्रेणी के दो, स्लीपर के 11, एसी टू के चार, एसी फर्स्ट का एक, एसी टू के चार एवं दो कोच जेनरेटर यान के रहेंगे. हालांकि, एसी थ्री और स्लीपर का एक-एक कोच हटाने से यात्रियों को दिक्कत हो सकती है, क्योंकि 12 सितंबर से दिल्ली दुरंतो सुपरफास्‍ट भी बंद हो जाएगी. इसके बंद होने के बाद दिल्ली दुरंतो के नौ स्लीपर कोच की सीट कम हो जाएगी.

More videos

See All