मेघा पाटकर से मिलने पहुंची प्रभारी मंत्री, अनशन छोड़ने का किया आग्रह, CM से भी कराई बात

अनशन पर बैठी नर्मदा बचाओ की प्रमुख नेता मेघा पाटकर से मिलने प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति तथा जिले की प्रभारी मंत्री डॉ विजयालक्ष्मी साधौ रविवार को बड़दा पहुंची। वहां पहुंच कर प्रभारी मंत्री डॉ साधौ ने की मेघा पाटकर से अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया। इतना ही नहीं डॉ साधौ ने मुख्यमंत्री से मोबाइल पर बात भी करवाई लेकिन इसके बावजूद भी मेघा पाटकर अपनी मांगों के लेकर अड़ी रही और अमशन न छोड़ने की बात कही।

इमरान खान ने फिर दोहराई युद्ध की बात, कहा- जंग हुई तो भारत-पाकिस्तान तक सीमित नहीं रहेगी

दरअसल, सरदार सरोवर की डूब से प्रभावित ग्राम वासियों के समर्थन में पिछले कुछ दिनों से मेघा पाटकर अपने कुछ साथियों के साथ अनशन पर बैठी थी। उनसे मिलने प्रभारी मंत्री डॉ साधौ बड़दा पहुंची। डॉ साधौ ने बताया कि मध्य प्रदेश की सरकार भी अपने स्तर से सतत प्रयास कर रही है कि केंद्र सरकार, सरदार सरोवर के गेट को खोलकर नर्मदा का जलस्तर कम करें। जिससे मध्य प्रदेश के डूब प्रभावित ग्रामों में उत्पन्न स्थिति का निवारण हो सके।

More videos

See All