उमर अब्दुल्ला ने बढ़ायी दाड़ी, 27 दिन बाद मिले बहन से

जम्मू कश्मीर की संवैधानिक स्थिति में बदलाव के बाद एहतियातन हिरासत में लिए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफती को प्रशासन ने उनके परिजनों से मिलने का मौका दे दिया है। महबूबा मुफ्ती से उनकी मां-बहन ने गत वीरवार को मुलाकात की है जबकि उमर अब्दुल्ला से उनकी बहन व एक अन्य रिश्तेदार ने शनिवार की शाम को मुलाकात की है।
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को पांच अगस्त से ही गुपकार मार्ग पर स्थित हरि निवास में रखा गया है जबकि महबूबा मुफ्ती का पहले हरि निवास में ही बंद किया गया था। उमर अब्दुल्ला के साथ हुई बहस व झगड़े के बाद उन्हें चश्माशाही में बने एक सरकारी गेस्ट हाऊस में स्थानांतरित कर दिया गया था। हालांकि हिरासत में लिए गए अन्य राजनीतिक नेताओं व कार्यकर्त्ताओं को अपने परिजनों से मुलाकात की छूट करीब एक सप्ताह पहले ही मिल गई थी। लेकिन उमर अौर महबूबा को उनके परिजनों से नहीं मिलने दिया जा रहा था।

More videos

See All