zeenews

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर 4 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान के बीच बैठक

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच करतारपुर कॉरिडॉर को लेकर बैठख की खबर है. विदेश मंत्रालय के हवाले से खबर है कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच 4 सितंबर को बैठक होने वाली है. दोनों देशों ने पुष्टि की है कि वह 4 सितंबर, बुधवार को करतारपुर गलियारे के अंतिम तौर-तरीकों को पूरा करने के लिए मिलेंगे. यह बैठक इस बार भारत में अटारी पर होने वाली है. बैठक का समय सुबह 10.30 बजे निर्धारित किया गया है. 
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर नई दिल्ली ने बातचीत का प्रस्ताव रखा था. भारत और पाकिस्तान केप्रतिनिधिन करतारपुर कॉरिडोर को लेकर तीसरी बार बातचीत करने जा रहे है. करतारपुर कॉरिडॉर के बनने से लाखों तीर्थयात्रियों को पवित्र करतारपुर गुरुद्वारे में दर्शन कर सकेंगे. 

More videos

See All