यूपी में बाल पोषण माह की हुई शुरुआत, CM योगी ने अपने हाथ से परोसा खाना

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में करोड़ों बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए रविवार से बाल सुपोषण उत्सव माह की शुरुआत कर दी गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर बच्चों को अपने हाथ से भोजन परोसा. इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों से बातचीत भी की.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के स्वास्थ्य व बाल पोषण विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे. 1 से लेकर 30  सितंबर तक पोषण माह को पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा.

भारत की गिरती अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंह ने जताई चिंता, बोले- मिसमैनेजमेंट का नतीजा है मंदी

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभाग अगर बेहतर तालमेल से काम करें, तो कुपोषण के खिलाफ जंग जीती जा सकती है. इसलिए जिलाधिकारी अभी से कार्ययोजना बनाकर उसे प्रभावी तरीके से लागू करें. इसकी नियमित निगरानी करें, कार्ययोजना की प्रभावी निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें. मानदेय बढ़ाने के बाद भी अगर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आंदोलन करती हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

More videos

See All