news18

मंदी की मार पर सीएम भूपेश बघेल का वार, नरेन्द्र मोदी सरकार पर लगाए ये आरोप

देश में वित्तीय हालात को लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश ने देश में खराब वित्तीय हालात (Financial Circumstances) के लिए मौजूदा केन्द्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया है. सीएम बघेल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री को यह पता ही नहीं है कि 1 लाख 86 हजार करोड़ आरबीआई से निकाल कर ले रही हैं, उस राशि का क्या करना है?
सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि स्थिति यह है कि हमारी करेंसी बांग्लादेश (Bangladesh) की करेंसी (Currency) से भी नीचे आ गई है. आज पूरे देश में मंदी का दौर (Recession) है. अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. सीएम भूपेश ने प्रदेश के बीजेपी नेताओ को नसीहत देते हुए कहा कि पहले देश की चिंता करें. अब पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी बताएं कि इतनी गिरावट क्यों आ रही है. बैंको का संविलियन किया जा रहा है, उससे हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. लगातार छटनी चल रही है. देश में अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है.

More videos

See All