2 सितंबर को हिसार में प्रवेश करेगी सीएम मनोहर की जन आशीर्वाद यात्रा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए 2 सितंबर को हिसार जिला में प्रवेश करेगी। 2, 4 व 5 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री 3 सितंबर को 7 नवनिर्मित विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व 5 नई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 3 सितंबर को सुबह 9 बजे हिसार एयरपोर्ट पर एयर शटल सर्विस एंड फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन, ऑटो मार्केट में नवनिर्मित 33 केवी सब स्टेशन, खरड़ अलीपुर में बने 33 केवी के नए सब स्टेशन, नारनौंद में बने उपमंडल कॉम्पलेक्स, सोरखी माइनर के पुनरुद्धार कार्य, खांडा माइनर के पुनरुद्धार कार्य तथा गांव बिछपड़ी में बनी पीएचसी का उद्घाटन करेंगे। इनके अलावा, मुख्यमंत्री गांव खांडा खेड़ी में बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन, डीपीसी कार्यालय भवन व हॉल, गांव भैणी अमीरपुर में बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला ब्रांच पर गांव गुराना से हांसी-बरवाला रोड तक पुल के पुनर्निर्माण कार्य तथा गांव नलवा की आईटीआई में अनुसूचित जाति-जनजाति विंग की आधारशिला रखेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे नलवा हलके के गांव नलवा से हिसार जिला में प्रवेश करेगी। जिला में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां से यात्रा नलवा हलके के गांव डाया, मंगाली, कालवास, चौधरीवास, गोरछी व सरसाना होते हुए आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बालसमंद में प्रवेश करेगी। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा आदमपुर के गांव डोभी, आर्यनगर (नलवा) व चंदननगर होते हुए हिसार विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। हिसार में यात्रा मलिक चौक, मंडी चौक, परिजात चौक, राजगुरु मार्केट पहुंचेगी।

More videos

See All