jagran

अभी नियमित नहीं होंगे पीटीए शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

प्रदेश के स्कूलों में 13 साल से सेवाएं दे रहे पीटीए शिक्षक अभी नियमित नहीं हो पाएंगे। इनका नियमितीकरण सुप्रीमकोर्ट में हुई तीन अपीलों में आने वाले निर्णयों पर निर्भर करेगा। अभी स्कूलों और कॉलेजों में कुल 6276 शिक्षक पीटीए आधार पर नियुक्त हैं। इसमें से 4995 शिक्षक को अनुबंध पर आए तीन साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन यह भी नियमित नहीं हो पाए हैं। शेष शिक्षकों को सरकार ग्रांट इन एड जारी करती है। 
डलहौजी की विधायक आशा कुमारी और ठियोग के विधायक राकेश सिंघा के सवाल के लिखित उत्तर में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नियमितीकरण की राह में कानूनी अड़चन को देखते हुए सुप्रीमकोर्ट में लंबित अपीलों का हवाला दिया। इससे पहले आउटसोर्स कर्मियों के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीटीए शिक्षकों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने केवल घोषणा की, लेकिन मौजूदा सरकार ने इन शिक्षकों को संबल दिया। हालांकि नेता प्रतिपक्ष ने सवाल को राजनीतिक पालने में झुलाने का आरोप लगाया था। जयराम ने तंज कसा था कि वह कांग्रेस की तरह शिक्षकों से राजनीतिक लाभ के लिए तालियां नहीं पिटवाएंगे।

More videos

See All