पांच साल में हुई मुख्यमंत्री घोषणाओं का कार्य पूरा हो चुका है : CM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान राज्य में की गई 7900 मुख्यमंत्री घोषणाओं में से अधिकतर पर कार्य पूरा हो चुका है या प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त, पिछली सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की अधूरी पड़ी 6300 घोषणाओं का कार्य भी वर्तमान सरकार ने ही पूरा किया है।

मुख्यमंत्री आज जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बावल विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए 177 करोड़ रुपए की 12 परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया, जिनमें बस स्टैंड के निर्माण के अलावा बिजली सबस्टेशन और जलापूर्ति की परियोजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए विभिन्न विभागों की अधिकतर योजनाओं को ऑनलाइन किया है ताकि उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। इसके अतिरिक्त, लोगों के घर बैठे ही काम हो जाए इसके लिए सीएम विंडो की शुरुआत की गई ताकि लोगों को छोटे-छोटे कामों को के लिए चंडीगढ़ ने आना पड़े। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर 620000 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनमें से 580000 का निपटारा कर दिया गया है।

More videos

See All