फीका रहा पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा का चुनावी रोड शो

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इसके लिये तैयारियां और शक्ति प्रदर्शन करने शुरू कर दिये हैं। इन नेताओं ने सिरसा विधानसभा के गांव और शहरी क्षेत्र को अपने चुनावी होर्डिंग से पाट दिया है। इसी कड़ी में आज पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने रोड शो किया मगर इसमें आपेक्षित भीड़ नहीं जुटने के कारण यह फीका ही रहा। ये वही गोपाल कांडा हैं जिनकी एयर लाइंस में काम कर रही एयर हॉस्टेस गीतिका की मौत के बाद दर्ज हुए मुकदमें के कारण मंत्री पद चला गया था। फिलहाल यह मामला दिल्ली की पटियाला अदालत में विचाराधीन है। 
सीएम मनोहर लाल के पार्टी में बढ़े कद का दिखा असर, रथ यात्रा में सीएम के साथ चले इंद्रजीत
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में गोपाल कांडा ने रोड शो के जरिये अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सिरसा सीट कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री लक्षमण दास अरोड़ से निदर्लीय प्रत्याशी के तौर पर हथिया ली थी। इससे पहले सिरसा सीट चौधरी देवीलाल के नेतृत्व वाले क्षेत्रीय दलों के अलावा अक्सर कांग्रेस पार्टी के कब्जे में ही रही। गोपाल कांडा द्वारा बाबा तारा कुटिया में बड़ धार्मिक आयोजनों के सहारे स्वयं को एक नेता के तौर पर प्रोजेक्ट किया और पहले प्रयास में वह चुनाव जीत कर विधायक और मंत्री बन गए। गोपाल कांडा आज गुड़गांव से सिरसा आए। सिरसा शहर से करीब बीस किलोमीटर पहले ही उनके समर्थन उन्हें लेने के लिये पहुचे थे। कांडा ने मोटरसाइकिल और चौपहिया वाहनों के लाव लश्कर के साथ सिरसा शहर में प्रवेश किया। हालांकि उनके इस रोड शो में भीड वर्ष 2009 के रोड शो के मुकाबले कहीं कम दिखी। 

More videos

See All