CM केजरीवाल के बेटे ने PM से की ये डिमांड, दर्जी के बेटे ने भी जताई इच्छा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने IIT दिल्ली में एडमिशन लिया है. वहीं पुलकित के साथ ही दर्जी के बेटे विजय कुमार ने भी एडमिशन लिया. कमाल की बात ये है कि विजय ने दिल्ली सरकार द्वारा गरीब बच्चों के लिए शुरू की गई फ्री कोचिंग में तैयारी की है. जिसके बाद IIT में एडमिशन लिया है. जानें- IIT में एडमिशन के के बाद दोनों के क्या रिएक्शन हैं और दोनों सरकार से क्या मांग कर रहे हैं. 

एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए पुलकित ने कहा - "दिल्ली सरकार की ओर से फ्री में कोचिंग दी जा रही है. ये एक शानदार कदम है. ये कोचिंग अमीर और गरीब बच्चों के बीच के गैप को मिटाती है. उन्होंने कहा "आप अमीर हैं ये गरीब इस बात से फर्क नहीं पड़ता है. अंक में आपकी मेहनत ही रंग लाती है. सब कुछ मेहनत पर निर्भर करता है."

मुश्किल में शशि थरूर, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने की कोर्ट से मांगी इजाजत

पुलकित ने कहा "छात्र तभी तरक्की कर सकेंगे जब गरीब और अमीर छात्रों के बीच के गैप खत्म होगा. सरकार को फोकस अमीर और गरीब में गैप मिटाने और सभी को समान फैसिलिटी देने का होना चाहिए." 

More videos

See All