कल से CM केजरीवाल शुरू करेंगे महाअभियान, जानें क्या है 10 हफ़्ते, 10 बजे, 10 मिनट का मकसद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद रविवार से दिल्ली में एक महाअभियान की शुरुआत करने वाले हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इसके लिए सीएम ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अपील की है।
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि अपने परिवार को डेंगू से बचाने के लिए आपका हिस्सा लेना बेहद ज़रूरी है। कल (रविवार) 10 बजे अगर कुछ कर रहे हैं तो प्लीज़ कैन्सल कर दीजिए। कल 10 बजे बस अपने घर की चेकिंग करनी है। डेंगू को हराना है। मैं भी अपने घर की चेकिंग करूंगा। आप भी ज़रूर करना।

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा ने दिया इस्तीफा, IAS सिन्हा करेंगे रिप्लेस

दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने कहा है कि “आप” के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील कि आज अपने गली, मोहल्ले में हर घर में जाकर सबको इस अभियान के बारे में बताएं। कल सभी कार्यकर्ता 10 बजे अपने घर की चेकिंग करें। अपने घर की चेकिंग करने के बाद कल अपने गली, मोहल्ले में हर घर में जाकर पूछें कि क्या उन्होंने चेकिंग की। 

More videos

See All