भाजपा को 75 पार नहीं, सत्ता से बाहर करेगा कमेरा वर्ग : दुष्यंत

जजपा नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा और जजपा-बसपा गठबंधन के बीच ही मुकाबला होगा। इस मुकाबले में कमेरा वर्ग भाजपा को 75 पार नहीं, बल्िक प्रदेश की सत्ता से बाहर करेगा। दुष्यंत ने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश में अस्ितत्व नहीं बचा है, इसलिए वह मुकाबले में कहीं नहीं है। वहीं जींद रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अिमत शाह को लट्ठ भेंट करने के बाद भाजपाई आपस में ही लट्ठम-लट्ठ हो रहे हैं। इसका नजारा मुख्यमंत्री की यात्रा में देखने को मिल चुका है। दुष्यंत जजपा-बसपा की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपने गांव में सघन जनसंपर्क बढ़ाकर हर बूथ पर 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट गठबंधन के लिए पक्के करें।
प्रदेश में दुग्ध उत्पादकता बढ़ाने के लिए मोबाइल एप तैयार : ओम प्रकाश धनखड़
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 5 हजार करोड़ का माइनिंग घोटाला, किलोमीटर स्कीम में एक हजार करोड़ का घोटाला, 100 करोड़ का बिजली मीटर घोटाला, 4 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है। अपराध की रोकथाम के लिए सरकार के पास कोई योजना नजर नहीं आती। जजपा-बसपा की सरकार बनने पर 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को दिए जाएंगे। बैठक को बसपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती, जजपा के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह व अन्य नेताओं ने संबोधित किया। बैठक में जजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी, पूर्व विधायक सूरजभान काजल, विधायक पृथी सिंह, दयानंद कुंडू, व अन्य मौजूद रहे।

More videos

See All