केंद्र सरकार की वजह से राज्य में चिकित्सकों की कमी : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार  को स्वीकार किया कि राज्य में चिकित्सकों की भारी कमी है, जिससे  स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू तौर पर लोगों को नहीं मिल पा रही है, लेकिन चिकित्सकों की कमी के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया है.
विधानसभा में प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में चिकित्सकों की भारी कमी  है, क्योंकि बंगाल की जरूरतों के मुताबिक चिकित्सक नहीं दिये जा रहे हैं. शुक्रवार को विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के विधायक समीर कुमार जाना  ने राज्य स्वास्थ्य विभाग में मौजूद रिक्त पदों की संख्या और वेस्ट बंगाल  हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड के जरिए नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में जानना  चाहा. 

More videos

See All