hindustan times

सीएम के काफिले में शामिल होगी पहली इलेक्ट्रिक कार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले में पहली बार इलेक्ट्रिक कार शामिल होने जा रही है. अगर सीएम जयराम ठाकुर को कार पसंद आई तो वह बहुत जल्द ही इलेक्ट्रिक कार में सफर करते हुए नजर आएंगे. दरअसल हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार को परिवहन विभाग सीएम जयराम ठाकुर को गिफ्ट करेगा. शुक्रवार को विधानसभा में कार को लाया गया जहां सीएम जयराम ठाकुर ने न सिर्फ कार को देखा और परखा बल्कि उसमें बैठे भी. कार की कीमत 23 लाख रुपये बताई जा रही है. इस कार का ट्रायल विधानसभा परिसर में कराया गया.

एक बार चार्जिंग होने के बाद यह कार 452 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. अगर गाड़ी को घर पर चार्ज करना है तो उसे 6 घंटे का समय लगेगा जबकि चार्जिंग स्टेशन में मात्र 57 मिनट में कार चार्ज हो जाएगी. गाड़ी को चलाने की कॉस्ट 30 पैसे प्रति मिनट आ रही है.
 

More videos

See All