मुंबई गैंगरेप: विवादों में घिरा NCP का प्रोटेस्ट, बैनर पर लिख दिया रेप पीड़िता का नाम

सरकार को घेरने निकली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party/एनसीपी) खुद ही विवादों में घिर गई. जालना की एक लड़की के साथ मुंबई के चुनाभट्टी इलाके में हुए सामूहिक बलात्कार को लेकर पुलिस और सरकार के खिलाफ एनसीपी ने एक बड़ा मोर्चा निकाला जिसकी अगुवाई खुद एनसीपी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) कर रही थी. दरअसल, चुनाभट्टी में डेढ़ महीना पहले हुए गैंगरेप मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज होकर एनसीपी ने एसआईटी (SIT) जांच की मांग करते हुए मोर्चा निकाला.

इस मोर्चे के लिए एनसीपी ने पुलिस स्टेशन और आसपास के इलाके में पोस्टर बैनर लगाए. यही पोस्टर बैनर एनसीपी के लिए मुसीबत बन गए. दरअसल, बैनर में एनसीपी ने अपने मोर्चे का प्रचार-प्रसार किया लेकिन उसी बैनर में रेप पीड़िता का नाम लिख दिया.

More videos

See All