अब बेटियां भी करेंगी अखाड़े में दो-दो हाथ- ओपी धनखड़

झज्जर के गांव सिलाना में बृहस्पतिवार को कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने लड़कियों के अखाड़े की शुरुआत की। जिले में बेटियों काे आगे बढ़ाने के लिए यह पहला अखाड़ा खोला गया है। धनखड़ ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने वाले समाज का मैं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था। यह देखकर खुशी होती है कि हमारे समाज ने बेटियों को आगे बढ़ाने का संकल्प ले लिया है। बेटियां शिक्षा, चिकित्सा और सर्विस सेक्टर में अग्रणी रही हैं, लेकिन अब कुश्ती, कबड्डी जैसे खेलों में भी अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैंं।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा कैबिनेट की बैठक, जनता को मिल सकती है सौगात
कृषि मंत्री ने अखाड़े में बालिका पहलवानों को कुश्ती का खेल चुनने के लिए बधाई दी और कहा कि कुश्ती में एशियाड, ओलंपिक में मेडल जीतकर लाना। हम सब बादली हलके के लोग एयरपोर्ट से गाजे-बाजे के साथ अपने विजेता पहलवानों का स्वागत करते हुए गांव लाएंगे। उन्होंने कहा कि बादली हलके में खेलों को प्रोत्साहन देने और खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सिलाना में लगभग 20 करोड़ की लागत से जिले का सबसे बड़ा खेल स्टेडियम बनने जा रहा है। कृषि मंत्री ने गर्ल्स अखाड़े में प्रशिक्षण के लिए अपने कोटे से जिम बनाने की घोषणा की। कृषि मंत्री धनखड़ ने कहा कि खेलों की तरह हमारे युवाओं को अन्य क्षेत्रों में भी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना चाहिए। 

More videos

See All