news18

UP कांग्रेस को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, प्रियंका गांधी कर रहीं बैठक

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन फेल होने के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी  ने 2019 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को मैदान में उतारा लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. यूपी जीतने निकली कांग्रेस महज रायबरेली की अपनी सीट बचा सकी, अर्से बाद उसकी अमेठी सीट भी छिन गई. लोकसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस संगठन पर तमाम सवाल उठने शुरू हुए. जिसके बाद पार्टी ने ज्यादातर इकाइयों को भंग कर दिया.
कश्मीरी ने बताई कश्मीर की असली कहानी और आर्टिकल 370 को हटाने का असर
इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली में यूपी कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर रही हैं. संगठन के लिहाज से ये बैठक अहम मानी जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन पर निर्णय हो सकता है, वहीं उत्तर पदेश कांग्रेस कमेटी को नया अध्यक्ष भी मिल सकता है.

More videos

See All