zeenews

अमित शाह ने अहमदाबाद में 8 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

 कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर के सांसद अमित शाह गुजरात के मेहमान बने. वे अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित मिशन मिलियन ट्री के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान अमित शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में आठ इलेक्ट्रिक बसों को प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल शहरी वातावरण सुनिश्चित करने के लिए हरी झंडी दिखाई.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी की उपस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री का पर्यावरण संरक्षण का वैश्विक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने पेरिस पर्यावरण अंतर्राष्ट्रीय समझौते के कार्यान्वयन में वैश्विक नेतृत्व देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के आह्वान पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि जहां ओजोन स्तर कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड के निरंतर उत्सर्जन के साथ घट रहा है, हमें वृक्ष, नदी, पृथ्वी जैसे प्रकृति के उपहार के संरक्षण की भारतीय संस्कृति की परंपरा को बनाए रखना चाहिए.

More videos

See All