zeenews

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री की यह अपील मुंबई और पुणे में घर लेने वालों को पहुंचाएगी फायदा

 मुंबई और पुणे जैसे शहरों में अफोर्डेबल घर खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने फिटमेंट कमेटी को इस बात की सिफारिश की है कि अफोर्डेबल घरों को लगने वाला 1% जीएसटी, जो अभी तक 45 लाख तक के 60 स्कावयर मीटर के घरों तक ही सीमित था, की कीमत का दायरा बढ़ाया जाए.

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री ने इसके पीछे वजह बताई है कि मुंबई और पुणे जैसे शहरों में इस दाम में अफोर्डेबल घर मिलने मुश्किल हैं. मुनगंटीवार के मुताबिक फिटमेंट कमेटी के साथ ही वे इसे जीएसटी कॉउंसिल में भी रखेंगे. जिससे लोगों तक इसका फायदा पहुंचे. जानकारी के मुताबिक फिटमेंट कमेटी द्वारा वित्त मंत्री की यह सिफारिश स्वीकार होने के बाद जीएसटी कॉउंसिल में इस मुद्दे पर चर्चा होगी.

More videos

See All