कश्मीर मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासत, BJP- कांग्रेस ने कही ये बात

कांग्रेस  के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  ने जम्मू-कश्मीर के ताज़ा हालात को लेकर एक बयान दिया है. उन्होने सीधे तौर पर पाकिस्तान  को फटकार लगाई है. राहुल ने कहा है कि पाकिस्तान को कश्मीर  में दखल देने का कोई भी हक नहीं है. बता दें पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र  को एक चिट्ठी लिखी जिसमें उनके एक बयान का हवाला देते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने भी माना है कि कश्मीर में लोग मर रहे हैं. 
दंतेवाड़ा फतेह करने का तैयार हो रहा मास्टर प्लान, इन खास चेहरों के सहारे चुनाव लड़ने की तैयारी
पाकिस्तान के इस कदम के बाद राहुल ने कहा था कि मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं, लेकिन मैं यह पूरी तरह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है.  इसमें पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी देश की ओर से हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है. जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है, क्योंकि पाकिस्तान वहां लोगों को उकसा रहा और हिंसा फैला रहा है. पाकिस्तान को दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है. अब कश्मीर मुद्दे पर इस  बयान के बाद  राजनीकि गलियारों में हलचल मच गई है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों की पार्टियों ने इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है.
 

More videos

See All