दंतेवाड़ा फतेह करने का तैयार हो रहा मास्टर प्लान, इन खास चेहरों के सहारे चुनाव लड़ने की तैयारी

दंतेवाड़ा उपचुनाव की घोषणा होने के बाद राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां तेज हो गई है. अब बस्तर की इस एकलौती सीट पर राजनीतिक घमासान और हलचल भी बढ़ गया है. दंतेवाड़ा इस सीट जहां कांग्रेस के लिए नाक का सवाल है, तो वहीं बीजेपी के लिए साख का सवाल बन गई है. छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा उपचुनाव  को लेकर राजनीतिक अखाड़ा तैयार हो चुका है
अजीत जोगी ने दी ऐसी धमकी तो मंत्री टीएस सिंहदेव ने मांगी माफी
. इस अखाड़े में राजनीतिक पार्टियां ताल ठोकने के लिए उतर चुकी है. दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के समीकरण को समझे तो साल 2013 के चुनाव में इसी सीट पर शहीद महेन्द्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा ने जीत हासिल की थी, लेकिन साल 2018 के चुनाव में बीजेपी (BJP) ने इस सीट को अपने कब्जे में कर लिया था. 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहे है

More videos

See All