मोहसिन रजा बोले- इमरान के नए आतंकिस्तान में चलाई जा रही है जेहाद योजना

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा. मोहसिन रजा ने अपने ट्वीट में 72 हूरों का जिक्र भी किया. मोहसिन रजा ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म होते ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके मंत्रियों ने जेहाद योजना चलाई है और वहां की जनता को जन्नत और दोजख बांट रहे हैं. इनका सहयोगी आतंकी हाफिज सईद 72 हूरों की गारंटी दे रहा है. ये है इमरान का नया आतंकिस्तान.'
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं. कहीं एटमी हमले तो कहीं जेहाद छेड़ने के बयान सामने आ रहे हैं. अभी हाल में पाकिस्तान के एक प्रमुख टीवी चैनल पर शो के दौरान वहां के राजनयिकों ने भारत के खिलाफ जेहाद का रास्ता अपनाने की धमकी दी थी.
युद्धोन्मादी बयानों की सूची में ताजा बयान पाकिस्तान के बड़बोले रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद का है जिन्होंने कहा है कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच अक्टूबर-नवंबर में पूर्ण युद्ध होगा. पाकिस्तानी माडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अहमद ने बुधवार को एक कार्यक्रम में अपनी यह भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि 'कश्मीर की आजादी के अंतिम संघर्ष का वक्त आ गया है और इस बार भारत के साथ होने वाली जंग अंतिम होगी.'

More videos

See All