रांची : भाजपा को उखाड़ने तक माला नहीं पहनेंगे : उरांव

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को कांग्रेस भवन में अभिनंदन सह पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, डॉ इरफान अंसारी, राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा एवं संजय लाल पासवान का अभिनंदन किया गया. 
डॉ उरांव ने कहा कि जब तक भाजपा सरकार को उखाड़ कर नहीं फेंकेंगे, तब तक कार्यकर्ताओं का माला नहीं पहनेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रखंडों, पंचायतों एवं गांवों तक जाकर आम जनता को सच्चाई से अवगत करायेंगे. 
श्री कमलेश ने कहा कि हम सब मिल कर संगठन को और धारदार बनायेंगे, ताकि आनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपने संगठन एवं विचारधाराओं की ताकत से पराजित कर सकें. श्री ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सरकार की विफलताएं ही चुनाव के अहम मुद्दे होंगे. 
डॉ अंसारी ने कहा कि संताल परगना की 18 सीटों में से 11 सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. श्री सिन्हा ने कहा कि पार्टी में ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को जोड़ा जायेगा. श्री पासवान ने कहा कि हम सबको मिल कर मजबूती के साथ संगठन के लिए काम करना है. 
समारोह में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, डॉ प्रदीप बलमुचू, विधायक मनोज यादव, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, चंद्रशेखर दुबे, डॉ सरफराज अहमद, तिलकधारी सिंह, चित्रसेन सिंकु, डीपी जामुदा, मन्नान मल्लिक, केएन त्रिपाठी, डॉ जयप्रकाश गुप्ता, ओपी लाल, राजेश रंजन, डॉ गुलफाम मुजीबी, रोशन लाल भाटिया, राजीव रंजन प्रसाद, राणा संग्राम सिंह, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता, प्रदीप तुलस्यान, डॉ एम तौसिफ, अजय नाथ शाहदेव, कुमार गौरव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

More videos

See All