कानून व्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण नहीं : तेजस्वी

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा है कि राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. सरकार का उस पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. ऐसी स्थिति में सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.  उन्होंने बयान जारी कर कहा कि सरकार और पुलिस ने कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया है. राज्य में औसतन 50 हत्याएं हो रही हैं. पुलिस का एकमात्र कार्य सत्ताधारी दलों के लिए अपनी उपयोगिता साबित करना रह गया है. 
जब मंत्री ने बतायी भगवान शिव की जाति, मचा सियासी बवाल
नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान में कहा कि अफसर सत्तासीन नेताओं की गाड़ियों में घूम रहे हैं और अपराधी सरकारी गाड़ियों में सफर कर रहे हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के के नेता-कार्यकर्ता पुलिस का स्टिकर और पार्टी का झंडा लगाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. 

More videos

See All