सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल के बेटे को ED ने भेजा समन, 14,500 करोड़ के घोटाले में होगी पूछताछ

 कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) के करीबी नेता अहमद पटेल (Ahmed patel) के बेटे फैसल पटेल (Faisal Patel) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. फैसल को स्टर्लिंग बायोटेक केस (Sterling Biotech case) में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने अहमद पटेल (Ahmed patel) के बेटे को तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है. स्टर्लिंग बायोटेक केस में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अब तक की गई छापेमारी में हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है, स्टर्लिंग बायोटेक गुजरात की एक फार्मां कंपनी जिसपर आंध्रा बैंक में घोटाले का आरोप है। इस मामले में कई बड़े लोगों के तार जुड़े होने की आशंका है।
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले महीने इसी मामले में अहमद पटेल (Ahmed patel) के दामाद इरफान सिद्दीकी से भी पूछताछ की थी. नई दिल्ली के ईडी दफ्तर में वडोदरा स्थित कंपनी के मालिकों और प्रमोटर्स संदेसरा भाइयों के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में बताने के बाद सिद्दीकी का बयान पीएमएलए के तहत दर्ज किया गया था.

More videos

See All