zeenews

IL&FS मामला: राज ठाकरे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दोबारा हो सकती है पूछताछ

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों की अगर मानें तो IL&FS मामलें में अनियमितताओं की तफ्तीश कर रही एजेंसी एनफोर्समेंट डिरेक्टरेट यानी ईडी की जांच में सनसनीखेज़ खुलासे हुए हैं. गौरतलब है कि ईडी इस मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे से पूछताछ कर चुकी है. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने अब तक की जांच में पाया कि राज ठाकरे ने अपनी कंपनी मातोश्री रियल्टर्स के ज़रिये मुंबई के एक प्रोजेक्ट में बिना कोई पैसा निवेश किए 20 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज ठाकरे और उनके 6 सहयोगियों ने मिलकर मातोश्री रियल्टर्स प्राइवेट कंपनी की शुरुआत की. जिसमें राज ठाकरे की कथित तौर पर 25 फीसदी की हिस्सेदारी थी. राज ठाकरे के अलावा उनके 6 सहयोगियों में राजन शिरोडकर, अनिल थोटे, सुरेश गुप्ता, सुनील मेहेर, संजीव मेहेर और आशुतोष राणे शामिल थे. हाल ही में इस कंपनी ने सुनील मेहेर की जगह प्रियंका मेहेर को कंपनी का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया.

More videos

See All