jagran

भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ केस दर्ज, टीएमसी कार्यकर्ताओं को पीटने के लिये उकसाने का आरोप

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई किसी से छिपी नहीं है। मौके के हिसाब से दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर निशाना साधते हैं। भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर भाजपा कार्यकर्ताओं से टीएमसी और पुलिसवालों को पीटने के लिए उकसाने का आरोप है।
दरअसल, दिलीप घोष ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहा था कि टीएमसी के गुंडों या पुलिस वालों से डरने की जरूरत नहीं है। अगर आप लोगों पर हमला होता है तो टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिसवालों की पिटाई कर दो। हम लोग किसी भी हालात को संभाल लेंगे।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में लगातार भाजपा और राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी संघर्ष की खबरें आती रही हैं। भाजपा को हाल में हुए लोकसभा चुनाव में भी सीटों में भारी इजाफा हुआ है। लेकिन, एक दूसरे के कार्यकर्ता मारपीट के आरोप लगाते रहे हैं।

More videos

See All