CCTV में कैद हुई क्राइम की घटना, डिप्‍टी सीएम ने कहा अब बच के कहां जाओगे

दिल्‍ली सरकार की बहुप्रतिक्षित योजना अब धीरे-धीरे जमीन पर उतर रही है। पूरी राजधानी में दो लाख 80 हजार कैमरे लगाने है। इधर कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। इस कैमरे में एक क्राइम की घटना कैद हो गई है। इस पर डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपराधियों को चेताते हुए कहा कि अब बच के कहां जाएंगे। पुलिस खोज ही निकालेगी।
बता दें कि पांडव नगर के पटपड़गंज गांव में दिल्‍ली सरकार के द्वारा करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। इसमें एक मोबाइल फोन छीनने की वारदात कैद हो गई। इस पर डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपराधियों को चेताते हुए कहा कि पुलिस इनकी मदद से ढूंढ ही निकालेगी। बच के कहां जाएंगे।
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला को अकेला देख कर उससे चेन लूटी ली। यह घटना दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी वारदात के बाद वीडियो को उपमुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बयान दिया है।

More videos

See All